When caring people join together, roll up their sleeves and take action to make their community better, it’s a beautiful thing and an incredible feeling for everyone involved. That’s Lions. Being a Lion is about leading by example, building relationships and improving the world through kindness. It’s 59 caring people serving together so they can make a lasting impact and change more lives.
Lions Club CHURU Establised on 05-01-1986 and Charterd on 10-08-1986. Our Sponsor Club is Lions Club Jhunjhunu.
वर्ष 1988 से लगातार समय-समय पर निःशुल्क लैन्स प्रत्यारोपण (आईओएल) शिविरों का आयोजन कर जरूरतमंदों को नेत्रज्योति प्रदान की जाती है। मोतियाबिन्द एवं आंखों की अन्य बिमारियों के निवारण हेतु विशेष प्रयास किये जा रहे हैं ।
कुल 6 जल मंदिर का संचालन राजकीय डेडराज भरतिया अस्पताल, राज. बच्छावत नेत्र अस्पताल, इन्द्रमणि पार्क, झारिया मोरी, राज. गोयन्का सी. सै. स्कूल व जिला खेल स्टेडियम में किया जा रहा है । सभी जल मन्दिरों में ठण्डे जल हेतु वाटर कूलर स्थापित हैं ।
प्रतिवर्ष समय समय पर बहुउद्देश्यि चिकित्सा शिविरों एवं स्कूली बच्चों हेतु स्वास्थ्य एवं दंत परीक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
कुल 6 आक्सीजन गैस सिलेण्डर की व्यवस्था क्लब के पास है। जो जरूरतमंदों को निःशुल्क प्रदान किये जाते हैं। यह व्यवस्था लायन चन्द्र प्रकाश खत्री, मै. राधेश्याम चेतनदास, मैन मार्केट पर उपलब्ध है ।
लायन्स इन्टरनेशनल के शताब्दी वर्ष में लेगेसी प्राजेक्ट के अंतर्गत राजकीय भरतीया अस्पताल के पार्क में एक आधुनिक वाचनालय का संचालन किया जा रहा है ।
चूरू जिले में सर्दियों में अत्यधिक सर्दी रहती है सर्दी के बचाव हेतु जरूरतमंद स्कूली छात्र-छात्राओं को गर्म वस्त्रों का वितरण हर वर्ष किया जाता है ।
उपरोक्त गतिविधियों के अतिरिक्त अन्य सेवा गतिविधियां भी समय-समय पर सामाजिक आवश्यकताओं के अनुसार की जाती है ।